Saturday 9 July 2016

कासरगोड जिले में 15 युवाओं की तलाश, ISIS से जुड़े होने का शक

तिरवनंतपुरम: पश्चिम एशिया गए केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले के कम से कम 15 युवक पिछले एक महीने से लापता हैं। परिवार वालों को संदेह है कि ये लोग शायद आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। कासरगोड़ के सांसद पी करूणाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले एक
महीने से कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता लोगों में एक दंपति शामिल है। परिवार वालों को संदेह है कि पश्चिम एशिया में धार्मिक अध्ययन के सिलसिले में गए इन युवकों को कट्टरपंथ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।वॉट्सऐप पर मैसेज किया, 'वापस नहीं आएंगे'कासरगोड़ जिला पंचायत के सदस्य वीपीपी मुस्तफा ने कहा कि ईद के दौरान लापता हुए दो युवकों के माता-पिता के पास वॉट्सऐप पर संदेश आए थे जिसमें लिखा था, "हम वापस नहीं आएंगे। यहां रूहानी माहौल है। आप भी यहां आ जाएं।" उन्होंने बताया कि एक अन्य संदेश में लिखा था, "हम आईएस में शामिल हो गए हैं ताकि मुसलमानों पर हमला करने वाले अमेरिका से लड़ सके।" संदेशों की सत्यता जांची जाएगी।फ1 रेस से पहले सार्वजनिक मंच पर दिखे विजय माल्या, कहा 'जिंदगी चलती रहती है'
सिल्वरस्टोन: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कारोबारी विजय माल्या को सिल्वरस्टोन में फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक में सार्वजनिक तौर पर देखा गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह भी कहा कि ‘जिंदगी आगे बढ़ती रहनी’चाहिए। बता दें कि मार्च से ब्रिटेन में रह रहे यूबी ग्रुप के चेयरमैन माल्या सहारा फोर्स इंडिया के सहमालिक हैं और वह सिल्वरस्टोन में फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री के लिए आए हैं।'रेसिंग को लेकर जुनून है..'माल्या ने एक पत्रिका से बातचीत में कहा 'मुझे रेसिंग पसंद है, मेरे अंदर इसे लेकर जुनून है, यही कारण है कि मैंने यह टीम खरीदी थी। मुझे मोनाको की कमी खली, मैं मोनाको में पोडियम पर जगह बनाते हुए नहीं देख पाया। मैंने बाकू को भी मिस किया जो मुझे लगता है कि शानदार रेस थी। यह इतनी शानदार थी कि अगर मैं कहूंगा कि मैंने इसे मिस नहीं किया तो मैं झूठ बोलूंगा।’उन्होंने कहा‘जिंदगी आगे बढ़ती रहनी चाहिए। यहां रहने और अधिक यात्रा नहीं करने से मैं वहां अधिक समय दे पा रहा हूं जहां देना चाहता था। हफ्ते में छह दिन काम करने से मैंने कुछ किलोग्राम वजन घटाया है और मैं अच्छा और फिट महसूस कर रहा हूं।’

No comments:

Post a Comment